लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर तनाव के बीच लद्दाख के डेमचोक से पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के एक सैनिक को आज हिरासत में लिया गया है.

पूछताछ के बाद चीनी सैनिक को चीन वापस भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि हिरासत में लिया गया चीनी सैनिक कॉरपोरल रैंक पर है और शांगजी इलाके का रहना वाला है. उसके पास से सिविल और मिलिट्री डॉक्यूमेंट बरामद मिले थे.
भारतीय सेना के जवानों ने आज सुबह चीनी सैनिक को हिरासत में ले लिया था. उसके पूछताछ की गई. उससे भारतीय सीमा क्षेत्र में आने की वजह पूछी गई.
जांच एजेंसियों की ओर से जासूसी मिशन के एंगल से भी मामले की पड़ताल की गई. बाद में सभी औपचारिक जरूरी कार्रवाई करने के बाद चीनी सैनिक को चीन वापस भेज दिया गया है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal