बड़ी खबर : लखनऊ विश्वविद्यालय छात्राओं पर शॉर्ट्स, मिनीस्कर्ट, माइक्रो स्कर्ट पहनने पर जुर्माना लगाएगा

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने फटी जीन्स पहनने वाली महिलाओं को लेकर विवादित बयान दिया है। इसे लेकर जहां महिला नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। वहीं ट्विटर पर भी यह खूब ट्रेंड कर रहा है।

अब लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्राओं को एक अजब फरमान सुनाया है। विश्वविद्यालय का कहना है कि शॉर्ट्स, मिनीस्कर्ट, माइक्रो स्कर्ट पहनने पर जुर्माना लगेगा।

इसके लिए विश्वविद्यालय ने बकायदा नोटिस जारी किया है। इसमें लिखा है, ‘कोई भी लड़की अपने ब्लॉक के आसपास शॉर्ट्स या घुटनों से ऊपर की ड्रेस पहनकर नहीं घूमेगी।

स्पैगेटी या वल्गर ड्रेस पहनकर बाहर आने की अनुमति नहीं है। शॉर्ट्स, मिनीस्कर्ट, माइक्रो स्कर्ट पहनने पर भी पाबंदी है। यदि कोई भी लड़की नियमों का उल्लंघन करते हुए पाई जाती है तो उसे जुर्माने के तौर पर 100 रुपये देने होंगे।’

सीएम रावत मंगलवार को बाल अधिकार सरंक्षण आयोग द्वारा बच्चों में बढ़ती नशे की लत, रोकथाम और पुनर्वास विषय पर आयोजित सम्मेलन में बोल रहे थे। सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा कि भौतिकवाद की चकाचौंध के पीछे आज यहां का नौजवान और नौजवान ही नहीं युवतियां भी भाग रही हैं।

जो देखा वही करने लगते हैं। टीवी में देखा बढ़िया सी जीन्स का एडवर्टाइजमेंट तो दूसरे दिन वही आ जाती है। पहली पसंद होती है फटी हुई जींस। उन्‍होंने कहा कि जिसने फटी हुई जीन्स पहनी वो बड़े बाप का बेटा हो गया। फटी हुई जींस पहनना स्टेटस सिंबल हो गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com