केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को ट्वीट कर जानकारी दी है कि उनकी किडनी से पथरी है जिसे निकालने के लिए ऑपरेशन किया जाएगा।
रेलमंत्री पीयूष गोयल को किडनी में पथरी की सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने लिखा, मेरी किडनी की पथरी निकाली जानी है। जल्द स्वस्थ होकर लौटूंगा।
इससे पहले साल 2017 में पेट में असहनीय दर्द और बेचैनी की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तब डॉक्टरों ने बताया था कि उनकी किडनी में एक छोटी सी पथरी है जिसे बाद में दवाइयों की मदद से निकाल दिया गया था।
बता दें कि केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन के बाद से उनके पास उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।