लद्दाख पर जारी तनाव के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रूस के दौरे पर हैं. शुक्रवार को राजनाथ सिंह चीन के रक्षा मंत्री से मुलाकात कर सकते हैं. चीन की ओर से इस मुलाकात की अपील की गई थी, जिसे भारत स्वीकार कर सकता है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में हिस्सा लेने के लिए मॉस्को पहुंचे हैं. जहां पर गुरुवार को उन्होंने रूसी रक्षा मंत्री से मुलाकात की थी.
इसी दौरान गुरुवार को चीन की ओर से अपील की गई थी कि चीनी रक्षा मंत्री वे फेंग भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करना चाहते हैं.
हालांकि, गुरुवार को भारत की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई थी. लेकिन अब संकेत मिल रहे हैं कि ये मुलाकात हो सकती है. मुलाकात कब होगी अभी इसकी आधिकारिक जानकारी आना बाकी है.
आपको बता दें कि अगर ये मुलाकात होती है तो चीन और भारत के बीच मई से शुरू हुए तनाव के बाद ये अबतक की सबसे अहम मीटिंग होगी. मई में चीन ने LAC पर हालात बिगाड़े थे, जिसके बाद जून में हिंसक झड़प हो गई थी. अब अगस्त के आखिर से एक बार फिर हालात तनावपूर्ण हुए हैं.
30 अगस्त को चीनी सेना ने लद्दाख के पैंगोंग इलाके में घुसपैठ की कोशिश की थी, जिसे भारत ने नाकाम किया. भारत की ओर से सैन्य और डिप्लोमेटिक लेवल पर इसका विरोध जताया गया. हालांकि, भारत ने लद्दाख के पैंगोंग में काला टॉप और हेल्मेट टॉप पर कब्जा कर लिया है जो रणनीतिक तौर पर काफी अहम हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal