मुख्तार अंसारी को बांदा जेल ले जाने वाले रुट में नेशनल हाईवे 44 शामिल है। इस रूट पर नौ से अधिक हाईवे पड़ते हैं। रोपड़ जेल के दोनों गेट पर पुलिस तैनात कर दी गई है। एक घंटे पहले जेल परिसर में यूपी पुलिस के वाहनों ने प्रवेश किया था।
अंसारी को ले जाने वाली एम्बुलेंस में रास्ते की सभी जरूरत की वस्तुओं को रखा जा रहा है। मुख्तार ने पुलिस से कुछ चीजों की इच्छा जताई थी। इसमें शुगर फ्री जूस भी शामिल है।
यूपी पुलिस के काफिले ने दोपहर 12 बजे से पहले रोपड़ जेल परिसर में प्रवेश किया। कागजी कार्रवाई शुरू हो गई है। एक घंटे में मुख्तार अंसारी के रोपड़ जेल से निकलने की संभावना है. मुख्तार अंसारी को लाने गई टीम ने यूपी में अफसरों को पूरी जानकारी दी. मुख्तार अंसारी को ट्रैवल परमिट बनवाकर यूपी लाया जाएगा.
यूपी पुलिस की टीम मुख्तार अंसारी को लेने के लिए कागजी कार्रवाई करने में लगी है. यूपी पुलिस की टीम किसी भी समय मुख्तार अंसारी को लेकर निकलेगी. मुख्तार अंसारी के वापसी के रूट को लेकर गोपनीयता बरती जा रही. रास्ते मे पड़ने वाले सभी जिलों को अलर्ट किया गया है.