इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ अहमदाबाद में 24 फरवरी से शुरू होने वाले तीसरे डे-नाइट टेस्ट मैच के लिए मंगलवार को विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो और तेज गेंदबाज मार्क वुड को अपनी टीम में शामिल किया। इंग्लैंड मंगलवार को यहां दूसरा टेस्ट मैच 317 रन से हार गया, जिससे भारत ने चार मैचों की श्रृंखला बराबर कर दी।
चयनकर्ताओं ने इसके साथ ही खिलाड़ियों का कार्यभार कम करने के लिए चलाई गई रोटेशन नीति का पालन करते हुए स्पिन ऑलराउंडर मोईन अली को वापस इंग्लैंड भेजने का फैसला किया है। बेयरस्टो को भी इस नीति के कारण श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के बाद विश्राम दिया गया था। श्रीलंका में उन्होंने 47, नाबाद 35, 28 और 29 रन बनाए थे।
वुड को भी श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला के बाद विश्राम दिया गया था, उन्हें वहां पहले टेस्ट मैच में विकेट नहीं मिला था जबकि दूसरे मैच में उन्होंने तीन विकेट लिए थे। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बयान में कहा, ‘मोईन अली वापस इंग्लैंड लौटेंगे जबकि जॉनी बेयरस्टो और मार्क वुड टीम से जुड़ेंगे, उन्हें पहले दो टेस्ट मैचों के लिए विश्राम दिया गया था।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
