बड़ी खबर : भारत के स्टार पहलवान बजरंग पूनिया ने अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट बंद किए

भारत के स्टार पहलवान बजरंग पूनिया ने टोक्यो ओलंपिक से पहले बड़ा फैसला किया है। विश्व चैंपियनशिप में तीन पदक जीत चुके 26 वर्षीय पहलवान ने सोमवार को अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट कर ओलंपिक की तैयारी से जुड़ा एक ट्वीट किया। उन्होंने इसके जरिए अपने आगे के कदम के बारे में जानकारी दी।

अर्जुन अवॉर्ड जीत चुके पूनिया ने ट्वीट कर लिखा, ‘मैं अपने सभी सोशल मीडिया हैंडल्स (अकाउंट) को आज से बंद कर रहा हूं। अब ओलंपिक के बाद आप सभी से मुलाकात होगी। उम्मीद करता हूं आप अपना प्यार बनाए रखेंगे… जय हिंद’

बता दें कि बजरंग पूनिया सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहे हैं, वे देश-विदेश के कई मुद्दों पर खुलकर अपनी राय भी रखते हैं। पूनिया ओलंपिक में भारत की तरफ से पदक के मजबूत दावेदारों में से एक हैं। उन्होंने सितंबर 2019 में विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर टोक्यो ओलंपिक का कोटा हासिल किया था।

ओलंपिक का आयोजन 2020 में ही होना था लेकिन कोरोना महामारी और लॉकडाउन की वजह से इसे एक साल के लिए स्थगित करना पड़ा। फिलहाल इस साल के ओलंपिक के आयोजन में अब कुछ ही महीने बाकी हैं और इसकी तैयारियां भी तेज हो गई हैं। टीकाकरण के साथ-साथ तमाम तरह की पाबंदियों के बीच अब अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट भी शुरू हो चुके हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com