बड़ी खबर: बैंकों के साथ 31 मार्च को खुले रहेंगे इनकम टैक्स और जीएसटी ऑफिस

आयकर और जीएसटी दोनों टैक्स ऑफिस शनिवार और रविवार को भी खुले रहेंगे. विभाग राजस्व संग्रह का लक्ष्य हासिल करने में जुटा हुआ है. इस कारण ऑफिस को खुला रखने के लिए कहा गया है. केंद्रीय अप्रत्यक्ष एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने कार्यालय ज्ञापन में कहा, ‘करदाताओं की सहायता के लिये पूर्व की तरह सीबीआईसी के सभी क्षेत्रीय कार्यालय चालू वित्त वर्ष के अंतिम सप्ताहांत 30 मार्च और 31 मार्च 2019 को खुले रहेंगे.’

एक्सट्रा काउंटर खोलने के लिए कहा गया
कार्यालय आदेश में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने अपने रीजनल ऑफिस से टैक्स पेयर्स द्वारा कर रिटर्न भरने को सुगम बनाने के लिए कहा है. इसके लिये जरूरत के अनुसार 30 और 31 मार्च को अतिरिक्त काउंटर खोलने के लिए कहा गया है. सीबीडीटी ने कहा, ‘आकलन वर्ष 2018-19 के लिये लेट/ रिवाज्ड टैस रिटर्न भरने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2019 है. वित्त वर्ष 2018-19, 31 मार्च को खत्म हो रहा है.

11.47 लाख करोड़ जीएसटी का लक्ष्य
30 और 31 मार्च को शनिवार और रविवार के अवकाश को देखते हुए आयकर कार्यालय पूरे देश में दोनों दिन खुले रहेंगे. दोनों दिन कामकाज ऑफिस के अन्य दिनों की तरह निर्धारित समय के अनुसार होगा. सरकार ने चालू वित्त वर्ष में जीएसटी 11.47 लाख करोड़ रहने का लक्ष्य रखा है. वहीं प्रत्यक्ष कर संग्रह का अनुमान 12 लाख करोड़ रुपये रखा गया है.

चालू वित्त वर्ष में जीएसटी संग्रह फरवरी तक 10.70 लाख करोड़ रुपये था. प्रत्यक्ष कर के मामले में सीबीडीटी ने 23 मार्च तक केवल 10.21 लाख करोड़ रुपये संग्रह किया है जो 12 लाख करोड़ रुपये के संशोधित अनुमान का 85.1 प्रतिशत है. सीबीडीटी ने अपने क्षेत्रीय कार्यालयों से संग्रह लक्ष्य हासिल करने के लिये हर संभव कदम उठाने को कहा है.

रिजर्व बैंक ने भी अपने सभी बैंकों से शाखाएं 31 मार्च को खुली रखने के लिए कहा है. ताकि 2018-19 के लिये सभी सरकारी लेन-देन का कार्य पूरा हो सके. आरटीजीएस तथा एनईएफटी समेत सभी इलेक्ट्रानिक लेन-देन 30 मार्च और 31 मार्च को होंगे.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com