आखिरकार पंजाब सरकार ने स्कूल खोलने का फैसला ले ही लिया। राज्य के सभी स्कूल 19 अक्तूबर को खुल जाएंगे। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इसकी अनुमति दे दी है। वहीं कहा गया है कि सभी स्कूल संचालकों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।
नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने स्कूल खोलने के संदर्भ में आदेश जारी करते हुए कहा कि अभी सैनिटाइजेशन का काम चल रहा है, जिसे जल्दी पूरा कर लिया जाएगा।
बता दें कि पहले सभी स्कूल 15 अक्तूबर से खोले जाने थे, लेकिन बढ़ते कोरोना मामलों के चलते ऐसा नहीं किया गया। लेकिन कंटेनमेंट जोन के बाहर के स्कूल खोलने का फैसला किया है, वो भी सिर्फ 9वीं से 12वीं के। साथ ही निर्देश दिए गए कि विद्यार्थियों को माता-पिता की सहमति से स्कूल आने की अनुमति होगी।
जो छात्र स्कूल नहीं आना चाहे, उन्हें ऑनलाइन पढ़ाना होगा। स्कूलों को स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग के सभी दिशा-निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा।