भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच खेला जाना है। लेकिन उससे पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस मैच में टीम का हिस्सा नहीं होंगे।
इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले आखिरी टेस्ट मैच से पहले टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया है। बुमराह ने निजी कारणों से इसके लिए बीसीसीआई से अनुरोध किया था, जिसे बोर्ड ने स्वीकार कर लिया है।
बीसीसीआई की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि जसप्रीत बुमराह ने व्यक्तिगत कारणों से चौथे टेस्ट से बाहर रहने का अनुरोध किया था। इसे देखते हुए उन्हें टीम से रिलीज कर दिया गया है और वह अब चौथे टेस्ट के लिए चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।
बोर्ड ने साथ ही यह भी कहा कि चौथे टेस्ट के लिए बुमराह की जगह पर किसी अन्य को स्क्वॉड में शामिल नहीं किया जाएगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
