पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव की तरीखों के एलान के बाद यहां सियासी हलचलें तेज हो गई हैं। सभी पार्टियां पूरे जोश के साथ प्रचार में जुट चुकी हैं और जनता को अपने पक्ष में करने की कोशिश कर रही हैं।
इसी कड़ी में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और सत्तारूढ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की अध्यक्ष सोमवार को चुनाव समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगी। वहीं राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी आज ममता से मुलाकात करेंगे।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ममता बनर्जी सोमवार को कालीघाट में अपने निवास पर चुनाव समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगी।
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी से कोलकाता में मुलाकात करेंगे। यह मुलाकात आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर होगी। माना जा रहा है कि राजद और टीएमसी बंगाल में मिलकर चुनाव लड़ सकते हैं।