बड़ी खबर : टेस्ला की पहली प्रोडक्शन यूनिट कर्नाटक में लगाई जाएगी

अमेरिका की दिग्गज इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी टेस्ला Tesla भारत में दस्तक दे चुकी है। पिछले कुछ समय से बिलियनर एलन मस्क की यह कंपनी भारत में अपने मैनुफैक्चरिंग यूनिट लगाने के लिए जगह ढूंढ रही है। लेकिन लगता है कंपनी ने अपनी कारों के प्रोडक्शन के लिए सही स्थान खोज लिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो अपनी भाषा में भारतीय बजट को पेश करते हुए कर्नाटका सरकार की तरफ से इस बात की पुष्टि की गई कि टेस्ला की पहली प्रोडक्शन यूनिट कर्नाटका में लगाई जाएगी।

इस साल की शुरुआत में, 8 जनवरी को, टेस्ला ने अपनी कंपनी – टेस्ला इंडिया मोटर एंड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड को बेंगलुरु में रजिस्टर्ड करवाया था। इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी का प्रोडक्शन कर्नाटका में होना इसलिए भी खास हो जाता है, क्योंकि इसके अलावा और भी बड़ी कंपनियां इस राज्य में अपनी कारों का प्रोडक्शन कर रही हैं जिनमें टोयोटा किर्लोस्कर जैसी कंपनी प्रमुख है।

अमेरिका के अलग-अलग राज्यों में टेस्ला के मैनुफैक्चरिंग यूनिट प्लांट को लगाने को लेकर होड़ लगी हुई है। USA के कई राज्यों ने एलन मस्क और टेस्ला को विनिर्माण के लिए आकर्षक सुविधाएं ऑफर की हैं। क्योंकि टेस्ला द्वारा अपने मैनुफैक्चरिंग यूनिट लगाने से राज्य को आर्थिक फायदा तथा प्रदेश में रोजगार बढ़ेगा। बीते कुछ दिनों से खबरें आ रही थीं कि भारत में भी टेस्ला अपने मैनुफैक्चरिंग यूनिट को लगाने के लिए कई स्टेट्स के साथ बातचीत में थी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com