बड़ी खबर: चेन्नई सुपर किंग्स को एक और बड़ा झटका लगा अब ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह भी इस साल IPL नहीं खेलेंगे

चेन्नई सुपर किंग्स को एक और बड़ा झटका लगा है. दरअसल, सुरेश रैना के IPL से नाम वापस लेने के बाद अब ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह भी इस साल इस टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे. हालांकि सीएसके की तरफ से आधिकारिक रूप से अभी कुछ नहीं कहा गया है. वहीं, भज्जी ने भी कोई बयान नहीं दिया है.

चेन्नई सुपर किंग्स को एक और बड़ा झटका लगा है. दरअसल, सुरेश रैना के IPL से नाम वापस लेने के बाद अब ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह भी इस साल इस टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे. हालांकि सीएसके की तरफ से आधिकारिक रूप से अभी कुछ नहीं कहा गया है. वहीं, भज्जी ने भी कोई बयान नहीं दिया है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक हरभजन सिंह ने निजी कारणों की वजह से IPL 2020 से अपना नाम वापस ले लिया है. 40 साल के अनुभवी स्पिनर हरभजन सिंह ने आईपीएल करियर में कुल 160 मैच खेले हैं. उन्होंने इस दौरान 26.44 के एवरेज से 150 विकेट निकाले. उनका इकोनॉमी रेट 7.05 रहा.

चेन्नई सुपर किंग्स के पास हरभजन के अलवा तीन अन्य प्रमुख स्पिनर हैं. इनमें लेग स्पिनर इमरान ताहिर, बाएं हाथ के स्पिनर मिशेल सेंटनर और लेग स्पिनर पीयूष चावला शामिल हैं.

हरभजन सिंह से पहले सुरेश रैना भी निजी कारणों की वजह से IPL से हट गए थे, इसके बाद फ्रेंचाइजी और सुरेश रैना के संबंधों में तनाव नजर आया.

हरभजन सिंह ने पिछले साल IPL में 16 विकेट लिए थे. आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में हरभजन सिंह तीसरे नंबर पर हैं. आईपीएल में लसिथ मलिंगा ने सबसे ज्यादा 170 विकेट, अमित मिश्रा ने 157 विकेट और भज्जी ने 150 विकेट लिए हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com