देश में ईंधन की बचत और स्टोर किए ईंधन से होने वाले हादसों से बचाने के लिए केंद्र सरकार ने ‘फ्यूल एट योर डोर स्टेप’ योजना शुरू की है। इसके तहत अब लोग मोबाइल से अपने घर या दफ्तर पर डीजल मंगवा सकते हैं। पठानकोट का चामुंडा ऑटोफिल इस योजना को लागू करने वाला पंजाब का पहला पेट्रोल पंप बन गया है।
डीजल को ग्राहक तक पहुंचाने के लिए एक विशेष ‘मोबाइल बाउजर डिस्पेंसर‘ वाहन (मिनी टैंकर) तैयार किया गया है। इसकी क्षमता छह हजार लीटर डीजल की है। इसमें डीजल डालने वाली मशीन भी लगी है। चामुंडा ऑटोफिल के मालिक दिनेश गुप्ता ने बताया कि इस योजना को पंजाब सरकार के लीगल मेट्रोलॉजी डिपार्टमेंट ने प्रमाणित किया है और टैंकर को पेट्रोलियम एक्सप्लोसिव सेफ्टी ऑर्गेनाइजेशन से लाइसेंस प्राप्त है।
दिनेश गुप्ता ने बताया कि इंडियन ऑयल का उक्त ‘मोबाइल बाउजर डिस्पेंसर‘ पंजाब में कहीं भी डीजल की सप्लाई दे सकता है। मात्रा के हिसाब से शुल्क लेने का प्रावधान है। फिलहाल किसी से भी अभी तक अतिरिक्त शुल्क नहीं वसूला गया। उन्होंने बताया कि हर बुधवार धारीवाल से गुरदासपुर और पठानकोट में आपूर्ति की जाएगी। इसके अलावा अलग-अलग दिनों में अन्य जिलों में भी आपूर्ति की जाएगी। फिलहाल वह पेट्रोल पंप के नंबर 9646661600 पर ऑर्डर ले रहे हैं। आगामी दिनों में इंडियन ऑयल एप और टोल फ्री नंबर जारी करेगा। उस पर ऑर्डर बुक होंगे।
इन्हें मिलेगा फायदा
इंडियन ऑयल के वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि ‘मोबाइल बाउजर डिस्पेंसर‘ से सीधा वाहनों में डीजल नहीं डाला जा सकेगा। खेतीबाड़ी उपकरणों, अस्पतालों, स्कूल, कॉलेज, दफ्तरों, मॉल, सिनेमा, प्री-मिक्स प्लाटों और फैक्टरियों में लगे जरनेटरों, मोबाइल टावर तक जरूरत के अनुसार डीजल पहुंचाया जाएगा। पंजाब के कई वितरकों ने इसमें दिलचस्पी दिखाई है। कुछ महीनों बाद लगभग हर जिले में ऐसे वाहन दौड़ेंगे और लोगों के घर बैठे डीजल की जरूरत को बिना अतिरिक्त शुल्क पूरा करेंगे।
इंडियन ऑयल के अधिकारी ने बताया कि कुछ लोग कैन में डीजल को स्टोर कर रखते हैं। इससे हादसे की आशंका बनी रहती थी। इसके अलावा कई भारी वाहन ऐसे हैं, जिन्हें पेट्रोल पंप तक पहुंचने में 4-5 किलोमीटर में ही कई लीटर डीजल खपाना पड़ता था। अब उक्त लोग अपने दफ्तर या संस्थान में डीजल मंगवा सकेंगे।