आईपीएल का दूसरा दौर शुरू हो चुका है। सारी टीमें एक-दूसरे से एक-एक बार भिड़ चुकी हैं। यूएई में खेले जा रहे इस 13वें संस्करण में आज मुंबई इंडियंस का सामना करने से पहले कोलकाता नाइटराइडर्स के खेमे से बड़ी खबर सामने आ रही है। अब दिनेश कार्तिक की जगह इयोन मॉर्गन केकेआर की अगुवाई करेंगे।

बीच टूर्नामेंट में आखिर कार्तिक ने ऐसा फैसला क्यों लिया इसका खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन टीम मैनेजमेंट की माने तो दिनेश कार्तिक अब सिर्फ बल्लेबाजी में ही फोकस करना चाहते हैं।
2019 में इंग्लैंड को विश्व विजेता बनाने वाले इयोन मॉर्गन पर अब केकेआर को तीसरी बार आईपीएल का खिताब दिलाने का दबाव होगा। वैसे यह कोई पहला मौका नहीं है, जब किसी कप्तान ने इस तरह बीच टूर्नामेंट कप्तानी छोड़ी हो, इससे पहले 2018 में दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभाल रहे गौतम गंभीर ने भी कुछ ऐसा ही फैसला लिया था, जिसके बाद श्रेयस अय्यर के रूप में दिल्ली को नया कप्तान मिला।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal