लंबी दूरी का वापसी का तत्काल टिकट लखनऊ से बनवाने पर पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन ने ये निर्देश जारी किए हैं।
मुंबई, बंगलूरू, पुणे, चेन्नई, हावड़ा या फिर अन्य लंबी दूरी के स्टेशनों से लखनऊ वापसी का टिकट लखनऊ से बनवाने पर उसकी जानकारी मंडल कार्यालय को देनी होगी और यात्रियों से पूछताछ भी की जाएगी।
हाल ही में मोहिबुल्लापुर रेलवे स्टेशन पर एक रेलकर्मी ने मुंबई से वापसी का तत्काल टिकट बनाया था। इस पर आरपीएफ को दलाली की आशंका हुई तो छापेमारी की गई, लेकिन आरोपी रेलकर्मी फरार चल रहा है।
ऐसे मामलों पर अंकुश लगाने के लिए यह फरमान जारी किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि इतनी दूर का टिकट लखनऊ मंडल के लोकेशनों से अगर बनाया जा रहा है तो टिकट यात्री तक कैसे पहुंच रहा है।
ऐसे में टिकट दलाल रैकट के शामिल होने की आशंका है। इसलिए ऐसे स्टेशनों के टिकट बनवाने पर यात्रियों से पूछताछ की जाए।
मामला संदिग्ध होने पर पीएनआर, यात्रा तारीख व अन्य जानकारी सहायक वाणिज्य प्रबंधक को तत्काल दी जाए। ऐसा नहीं करने पर बुकिंग ऑफिस रेलकर्मी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगा।