अयोध्या। अयोध्या के डा. भीमराव अंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय क्रीड़ा संकुल स्टेडियम में 13 से 16 अप्रैल तक राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप होगी। इसमें सभी प्रदेशों की टीमों के साथ रेलवे, बीएसएनएल, सर्विसेज के साथ अन्य टीमें हिस्सा लेंगी।
प्रतियोगिता में ओलंपिक व एशियन गेम में स्वर्ण पदक के साथ विभिन्न पदक विजेता खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर सांसद लल्लू सिंह ने जिलाधिकारी अनुज कुमार झा के साथ शनिवार को आयोजन स्थल का निरीक्षण किया।
आयोजन समिति के अध्यक्ष सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि अयोध्या की धरती पर इस तरह का आयोजन होना पूरे प्रदेश के खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों के लिए गौरव का विषय है।
राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को लोग नजदीक से देख सकेंगे। निरीक्षण के दौरान सांसद लल्लू सिंह ने जिलाधिकारी से प्रशासनिक स्तर पर कमियों को दूर करने हेतु निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए कमियों को समय के भीतर दूर करने हेतु निर्देश दिया। समिति के सह सचिव अनूप दूबे ने बताया कि सांसद स्वयं पहले कबड्डी के अच्छे खिलाड़ी रहे हैं। आयोजन अयोध्या में खेल व खिलाड़ियों में विकास की संभावनाओं को संबल प्रदान करेगा। अवसर पर नगर निगम, खेल विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।