मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने अपनी आंखों की सर्जरी करवाई है. रविवार देर रात को अमिताभ बच्चन ने आंखों की दूसरी सर्जरी के बारे में जानकारी दी और डॉक्टरों का शुक्रिया अदा किया. अमिताभ बच्चन ने जानकारी दी कि सर्जरी बिल्कुल ठीक हुई है और वो सही तरीके से रिकवर कर रहे हैं.
अमिताभ ने ट्वीट पर अपनी सर्जरी के संदर्भ में लिखा- ‘और ये दूसरा वाला भी अच्छा रहा…रिकवर हो रहा हूं…सब ठीक है…मेडिकल तकनीक और डॉ.एचएम के हाथों की निपुणता…जिंदगी बदल देने वाला अनुभव…आप अब वो देख सकते हैं जो पहले नहीं देख पाते थे…सच में लाजवाब दुनिया’.
कुछ दिनों पहले अमिताभ ने अपने ऑफिशियल ब्लॉग में आंखों के सर्जरी की जानकारी दी थी. उन्होंने 27 फरवरी रात 10.16 मिनट (27 फरवरी) पर एक पोस्ट लिखा. पोस्ट के जरिए एक्टर ने अपने तमाम फैन्स को हेल्थ अपडेट दिया. उन्होंने लिखा- मेडिकल कंडीशन…सर्जरी…ज्यादा… कुछ नहीं लिख सकता.
ये पहली बार नहीं है जब अमिताभ बच्चन को अस्पताल जाना पड़ा हो या फिर उनकी कोई सर्जरी हुई हो. कुली फिल्म के सेट पर हुए हादसे के बाद एक्टर की कई बार सर्जरी की जा चुकी है. इतने सालों बाद भी एक्टर को वो तकलीफ आज भी परेशान कर जाती है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
