बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ कराने का आदेश महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दिया था. ये खुलासा शुक्रवार को एक आरटीआई के तहत मांगी जानकारी से हुआ है. आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने फडणवीस के ‘सामान्य प्रशासन विभाग के प्रोटोकॉल विभाग’ से जानकारी मांगी थी कि श्रीदेवी का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान से कराने का अधिकार किसके पास है.
सीएम को होता है अधिकार
इसके जबाव में, विभाग ने बताया कि किसी व्यक्ति के अंतिम संस्कार को राजकीय सम्मान से कराने का आदेश देने का अधिकार मुख्यमंत्री को होता है और मृत व्यक्ति को मिले किसी भी राष्ट्रीय सम्मान या पद्म सम्मान का इससे कोई संबंध नहीं था. गलगली ने आरटीआई का जबाव पढ़ते हुए कहा, “श्रीदेवी के नाम से मशहूर लोकप्रिय अभिनेत्री अम्मा यांगर अय्यप्पन के अंतिम संस्कार को राजकीय सम्मान से कराने का मौखिक आदेश 25 फरवरी, 2018 को मुख्यमंत्री कार्यालय से मिला था, जो मुंबई उपनगरीय जिला अधिकारी और मुंबई पुलिस महानिदेशक को बता दिया गया.”
40 अन्य हस्तियों का भी ऐसे ही हो चुका है संस्कार
आरटीआई याचिका दायर करने का कारण पूछने पर कार्यकर्ता ने कहा कि राजकीय सम्मान के लिए योग्यता और इसका आदेश देने वाले अधिकृत व्यक्ति को लेकर संशय दूर करने के लिए उन्होंने याचिका दायर की थी.
आरटीआई के जबाव में पता चला है कि 22 जून, 2012 से 26 मार्च, 2018 के बीच श्रीदेवी के अलावा 40 और हस्तियों का अंतिम संस्कार भी राजकीय सम्मान से हुआ है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal