बॉलीवुड के एक्शन मैन यानी टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बागी 2’ बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर रही है। फिल्म में उनका एक्शन दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। इस बीच टाइगर के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। टाइगर एक बार फिर से धमाकेदार फिल्म के लिए तैयार हो गए हैं। 

दरअसल कुछ दिन पहले टाइगर की जबरदस्त एक्शन से भरपूर फिल्म ‘रैम्बो’ चर्चा में थी। फिल्म का पोस्टर भी जारी कर दिया गया था, लेकिन बाद में खबर आई कि टाइगर की यह फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई है। मगर अब टाइगर और ‘रैम्बो’ के निर्माता, निर्देशक ने इस फिल्म के बंद होने की बात से पर्दा उठा दिया है। बताया जा रहा है फिल्म ‘रैम्बो’ की जल्द तैयारी शुरू की जाएगी।
मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो ‘रैम्बो’ के निर्देशक सिद्धार्थ आनन्द ने बताया- ‘मैं और टाइगर ‘रैम्बो’ की तैयारी में लग गए थे, लेकिन यशराज की एक फिल्म की वजह से इस फिल्म को कुछ दिनों के लिए रोक दिया गया था।’ सिद्धार्थ ने अब बताया है कि ‘रैम्बो’ जल्द की परदे पर नजर आएगी। देरी के चलते इस फिल्म की शूटिंग अगले साल तक शुरू की जाएगी।
आपको बता दें कि टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बागी 2’ बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल मचा रही है। अब तक इस फिल्म ने 80 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। फिल्म में टाइगर श्रॉफ के अलावा दिशा पाटनी भी मुख्य भूमिका में हैं। ‘बागी 2’ रोमांस और एक्शन से भरपूर फिल्म है।