पंजाब नेशनल बैंक को करोड़ों रुपये का चूना लगाने वाला हीरा व्यापारी नीरव मोदी इस समय लंदन के वेस्ट एंड में आराम से रह रहा है। यहां उसने हीरे का एक नया व्यापार शुरू कर लिया है। यूके डेली टेलीग्राफ ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें उसने भगोड़े व्यापारी का इंटरव्यू लिया है। शनिवार के शुरुआती घंटों में उसने हेडलाइन लगाई ‘एक्सक्लूसिव: भारत का सबसे वांछित शख्स नीरव मोदी- 14 हजार करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने वाला लंदन में आराम से रह रहा है।’ 
डेली टेलीग्राफ ने नीरव मोदी के 62 करोड़ रुपये के आलीशान लग्जरी स्काईस्क्रैपर घर को ढूंढ़ लिया है जिसमें वह इन दिनों निवास कर रहा है। इस घर का मासिक किराया 13 लाख के करीब है। अखबार का दावा है कि उसने यहां हीरे का नया व्यापार भी शुरू कर लिया है जिसे वह अपने घर से थोड़ी सी दूरी से संचालित करता है। इस व्यापार की शुरुआत उसने मई 2018 में की थी। उसने होलसेल ट्रेड एंड रिटेलर इन वाचिस एंड ज्वैलरी में अपने कारोबार को सूचीबद्ध करवाया है।
टेलीग्राफ ने लिखा, ‘ऐसा लगता है कि नीरव मोदी ने अपने भगोड़ेपन को छिपाने के लिए आश्चर्यजनक रूप से एक अडिग रवैया अपनाया हुआ है। वह अपने घर और हीरा कंपनी के बीच अपने कुत्ते को घुमाने के लिए ले जाता है।’ टेलीग्राफ को सरकारी सूत्रों से पता चला है कि नीरव मोदी को हालिया महीनों में विभाग ने एक राष्ट्रीय बीमा नंबर दिया है ताकि वह काम कर सके। साथ ही इससे वह यूके में ऑनलाइन बैंक अकाउंट को संचालित कर सकता है जबकि भारत में वह वांछित है।
यह भी पता चला है कि वह एक वेल्थ मैनेजमेंट कंपनी के संपर्क में है जो अमीर विदेशियों को सलाह देती है। हालांकि यह साफ नहीं है कि ब्रिटिश सरकार ने उसे राष्ट्रीय बीमा नंबर क्यों प्रदान किया है और अभी तक इंटरपोल के नोटिस पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं की है। ब्रिटेन में कानूनी तरीके से काम करने के लिए राष्ट्रीय बीमा नंबर की जरूरत होती है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal