बॉलीवुड में हॉरर फिल्मों का तड़का लगाने वाले डायरेक्टर विक्रम भट्ट 27 जनवरी को अपना 48वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहे विक्रम भट्ट डायरेक्टर महेश भट्ट के भाई हैं. कुछ महीने पहले आए एक इंटरव्यू में विक्रम भट्ट ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई बड़े खुलासे किए थे.
मिस यूनिवर्स रहीं एक्ट्रेस सुष्िमता सेन के साथ अपने अफेयर को लेकर खबरों में रहे विक्रम भट्ट इंटरव्यू के दौरान इस बात को स्वीकार किया था कि सुष्मिता के साथ रहे उनके अफेयर की वजह से उनकी शादी टूटी.
विक्रम ने इस इंटरव्यू के दौरान कहा था कि ये सब सुष्मिता की वजह से नहीं हुआ है. मेरी शादी टूटने में मेरी भी गलती रही. मेरा तलाक हो गया था, मेरी फिल्म ‘गुलाम’ रिलीज होने वाली थी. मैं सिर्फ सुष्मिता का ब्वॉयफ्रेंड बनकर रह गया था और इसी बीच मुझे मेरी बेटी की याद आ रही थी. मैंने अपनी लाइफ को मजाक बना दिया था.
अमीषा पटेल के साथ भी रिश्ते में रह चुके विक्रम का कहना है कि किसी भी रिश्ते ने मेरी लाइफ बर्बाद की है. मैंने अपनी लाइफ खुद बर्बाद की है.
बता दें कि विक्रम ने अपने बचपन की दोस्त अदिति से शादी की थी और 1998 में दोनों का तलाक हो गया था.
दोनों की एक बेटी कृष्णा भी है. विक्रम अपनी बेटी के काफी करीब हैं.
विक्रम अपनी एक्स वाइफ और बेटी कृष्णा के साथ मिलते-जुलते रहते हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal