बड़ा खुलासा: आखिर इस समय कहां है कपिल शर्मा…
April 27, 2018
बॉलीवुड, मनोरंजन
कॉमेडी से दिलों पर राज करने वाले कपिल शर्मा अपने करियर के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। कथित तौर पर वह डिप्रेशन के शिकार हो गये हैं। उनको लेकर तमाम तरह की चर्चाओं और अफवाहों का बाजार गर्म है। पिछले कुछ दिनों से कपिल गायब हैं। उनका कुछ अता-पता नहीं है। कपिल के स्पोक्सपर्सन ने अमरउजाला को बताया था कि वह अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी के साथ घूमने निकले हुए हैं, लेकिन अब खबर है कि वह कहीं घूमने नहीं बल्कि किसी रिहैब में अपना इलाज करा रहे हैं।
पिछले काफी समय से कभी लव लाइफ तो कभी अपने एटिट्यूड के चलते और फिर शो के बंद होने को लेकर कपिल लगातार विवादों में घिरे हुए हैं। कपिल की मानसिक हालत और शराब के नशे में गाली गलौज के कई किस्से सामने आए हैं।
हाल ही में एक वेबसाइट के एडिटर विकी लालवानी के साथ भी शराब के नशे में कपिल का अभद्र भाषा में बात करने का ऑडियो सामने आया था। जिसके बाद कपिल ने विकी लालवानी और अपनी एक्स मैनेजर नीति और प्रीति पर आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।
कपिल द्वारा आरोप लगाने के बाद नीति ने ट्विटर पर अपनी सफाई देते हुए कपिल की खराब मानसिक हालत और उनके नशे की आदत का जिक्र किया था। इसके बाद से कपिल न तो सोशल मीडिया पर एक्टिव दिखे और न ही कहीं और। उनकी टीम का कहना है कि वह छुट्टियों के लिए बाहर गए हैं। रिपोर्टस की मानें तो कपिल मुंबई से बाहर किसी रिहैब सेंटर में अपना इलाज करा रहे हैं, हालांकि अभी तक इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
बड़ा खुलासा: आखिर इस समय कहां है कपिल शर्मा... 2018-04-27