New Delhi: ब्लू व्हेल के खतरे को लेकर बंगाल के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने शनिवार को सभी स्कूलों को निर्देश जारी किया, कि क्लास रूम में मोबाइल फोन पर बैन लगाया जाए।
शो बंद होने पर कपिल शर्मा महसूस कर रहे राहत, अब पूरी करेंगे अपनी ये फिल्म….
शिक्षा मंत्री ने बताया कि ब्लू व्हेल गेम को लेकर सभी स्कूलों को निर्देश जारी किए गए हैं, कि वो नियमों का पालन करें और साथ ही मां-बाप से भी कहा गया है कि बच्चे के मोबाइल पर विशेष नजर रखे।
आपको बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली और कोलकाता में सबसे ज्यादा ब्लू व्हेल से मौत के मामले सामने आ रहे हैं । साथ ही आपको बता दें कि अभी हाल ही में कोलकाता में एक छात्र ने ब्लू व्हेल गेम खेलकर सुसाइड किया है । और कई छात्रों को CID और काउंसलर की मदद से बचाया गया है । इससे भी हैरानी वाली बात यह है कि भारत में ब्लू व्हेल गेम नेट पर सर्च करने में कोलकाता पहले नंबर पर है।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि स्कूलों में छात्रों के मोबाइल ले जाने पर भी बैन लगाया जाएगा । और इस गेम को बंद करने के लिए जल्द ही केंद्रीय मंत्री से मुलाकात करेंगे । उन्होंने बताया कि यूनिसेफ की तरफ से कोलकाता में 25 ऐसे सरकारी स्कूल सेलेक्ट किए गए हैं, जहां पर छात्रों को सेफ इंटरनेट यूज करने की ट्रेनिंग दी जाएगी । और साथ ही कुछ ICSE स्कूलों के साथ राज्य के 200 स्कूलों को इस तरह की ट्रेनिंग देने की तैयारी है ।
कोलकाता पुलिस ब्लू व्हेल को लेकर सोशल मीडिया कैंपेन चला रही है, जिससे पिछले दिनों एक छात्र की जान बचाई जा सकी है । बता दें कि ऑनलाइन ब्लू व्हेल गेम दुनिया भर में 100 मौतों के साथ-साथ बंगाल में 5 मौते होने का दावा करती है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal