ब्लू जर्सी : इंग्लैंड टीम के खिलाफ 12 मार्च को फिर मैदान में उतरेगी टीम इंडिया

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के बाद अब टी-20 मैचों की शुरुआत होने जा रही है. दोनों टीमें के बीच पांच मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इयोन मॉर्गन के नेतृत्व वाली इंग्लैंड टीम टेस्ट सीरीज में मिली हार का बदला लेना चाहेगी. वहीं, भारत अपने जीत के सफर को जारी रखना चाहेगा. टी-20 सीरीज की शुरुआत 12 मार्च से होगी. सीरीज के सभी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे.

सीरीज का दूसरा मैच 14 मार्च, तीसरा 16 मार्च, चौथा 18 मार्च और आखिरी मुकाबला 20 मार्च को खेला जाएगा. सभी मैच शाम 7 बजे से शुरू होंगे. आधे घंटे पहले यानी 6.30 बजे टॉस होगा. भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज के पहले मैच के टिकट को Bookmyshow वेबसाइट और ऐप से खरीदा जा सकता है. टिकट की कीमत 500 से 10 हजार रुपये के बीच है.

टी-20 सीरीज के लिए भारत में आधिकारिक प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क है. स्टार स्पोर्ट्स लाइव मैचों का प्रसारण 5 भाषाओं में करेगा. अंग्रेजी, हिंदी, कन्नड़, तेलुगु और तमिल में मैच का प्रसारण होगा. स्टार स्पोर्ट्स 1 HD / SD पर मैच अंग्रेजी कमेंट्री के साथ प्रसारित होगा. स्टार स्पोर्ट्स हिंदी HD / SD पर हिंदी कमेंट्री के साथ दर्शक मैच देख सकेंगे. वहीं, दूरदर्शन पर भी मैच का प्रसारण होगा. इसके अलावा Disney+ Hotstar पर भी दर्शक टी-20 सीरीज के सभी मैच देख सकेंगे.

इंग्लैंड टीम: इयोन मॉर्गन (कप्तान), मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, सैम करन, टॉम करन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल रशीद, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, मार्क वुड.

भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, टी. नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com