सर्दियों के इस मौसम में ब्रेकफास्ट बेहतरीन मिल जाए तो क्या कहनें। ऐसे में आप चाहे तो नाश्ते में ‘पनीर चीला’ को भी शामिल कर सकते हैं जो स्वादिष्ट होने के साथ ही पौष्टिक भी होता हैं। आज हम आपके लिए इसे बनाने की आसान Recipe लेकर आए हैं जो आपके लिए काफी मददगार साबित होगी। तो आइये जानते हैं ‘पनीर चीला’ बनाने की Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री
– बेसन (200 ग्राम)
– पनीर (75 ग्राम)
– प्याज 2 (बारीक कटा हुआ)
– लहसुन 6-7 कली (बारीक कटा हुआ)
– हरी मिर्च 4 (बारीक कटी हुई)
– हरा धनिया (1 छोटा चम्मच)
– लाल मिर्च (1 छोटा चम्मच)
– सौंफ (1 छोटा चम्मच)
– अजवायन (1 छोटा चम्मच)
– तेल (सेंकने के लिये)
– नमक (स्वादानुसार)
– अदरक (1 छोटा चम्मच)
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal