ब्रिस्बेन टेस्ट : दर्शकों ने भारतीय टीम के स्पिनर वाशिंगटन सुंदर, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को गाली दी

ब्रिस्बेन में खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज के चौथे मैच में कुछ ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों ने भारतीय खिलाड़ियों के साथ बदसलूकी की.

टेस्ट मैच के पहले दिन कुछ दर्शकों ने भारतीय टीम के स्पिनर वाशिंगटन सुंदर और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को गाली दी. ये जानकारी ऑस्ट्रेलियाई अखबार के हवाले से आई. 

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के खिलाफ नस्लीय टिप्पणी को लेकर मचा कोहराम थमा भी नहीं है, कि अब ब्रिस्बेन (Brisbane) में भी दर्शकों ने उन्हें निशाना बनाया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच ब्रिस्बेन टेस्ट (Brisbane Test) के पहले दिन गाबा (Gabba) मैदान में दर्शकों ने सिराज के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के मुताबिक, सिराज के साथ ही अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को भी दर्शकों ने निशाना बनाया और अपशब्दों का इस्तेमाल किया. इससे पहले सिडनी में सिराज और जसप्रीत बुमराह के खिलाफ नस्लीय टिप्पणियां की गई थीं.

ब्रिस्बेन में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे और आखिरी टेस्ट के पहले दिन जहां मैदान में अच्छी टक्कर देखने को मिली, तो वहीं स्टैंड्स पर मौजूद कुछ दर्शकों का व्यवहार ने एक बार फिर माहौल को बिगाड़ दिया. सिडनी टेस्ट में नस्लीय टिप्पणियों की शिकायत करने वाले सिराज को एक बार फिर कुछ दर्शकों ने निशाना बनाया.

ऑस्ट्रेलियाई चैनल ने अखबार सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के हवाले से बताया है कि डीप फाइन लेग बाउंड्री पर तैनात सिराज को कुछ ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों ने अपशब्द कहने शुरू कर दिए. अखबार की रिपोर्ट में एक दर्शक के हवाले से बताया कि कुछ दर्शक सिराज का नाम चिल्ला रहे थे और उन्हें ‘ब्लडी ग्रब’ कह रहे थे.

रिपोर्ट के मुताबिक, सिर्फ सिराज ही नहीं, बल्कि वॉशिंगटन सुंदर के लिए भी दर्शकों ने इस शब्द का इस्तेमाल किया. सुंदर का ये पहला ही टेस्ट मैच है और उन्हें इसका सामना करना पड़ा. रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों के खिलाफ किसी तरह की नस्लीय टिप्पणी नहीं की गई, लेकिन अपशब्दों का इस्तेमाल हुआ है.

ये पहला मौका नहीं है. इससे पहले सिडनी में सिराज के खिलाफ लगातार 2 दिन नस्लीय टिप्पणियां की गईं, जिसके बाद सिराज की शिकायत पर एक बार खेल रोका गया और आरोपी दर्शकों को स्टेडियम से बाहर खदेड़ दिया गया था. भारतीय टीम ने इस मामले की आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड ने भारतीय टीम से माफी मांगी. साथ ही इस मामले की जांच जारी है.

दुनियाभर के पूर्व क्रिकेटरों और खेल प्रेमियों ने इसकी निंदा करते हुए शर्मनाक घटना बताया था. ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर, कप्तान टिम पेन समेत टीम के अन्य खिलाड़ियों ने भी इसे अपमानजनक बताया था. पेन ने ब्रिस्बेन टेस्ट से एक दिन पहले ही यहां के दर्शकों से अपील भी की थी कि मैदान में इस तरह का व्यवहार न करें.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com