ब्रिटेन के रक्षा मंत्री विलियमसन हटाए गए, हुआवे को लीक किए जाने के मामले में…

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे ने बुधवार को अपने रक्षा मंत्री विलियमसन को हटाते हुए उनके स्थान पर पेन्नी मोरडॉन्ट को नामित कर दिया। मोरडॉन्ट पहले अंतरराष्ट्रीय मामलों के मंत्री थे। यह कार्रवाई उस समाचार को लीक किए जाने के मामले की जांच के बाद की गई, जिसमें यह कहा गया था कि ब्रिटेन ने हुआवे को देश में 5जी नेटवर्क विकसित करने के लिए सशर्त अनुमति दे दी है।

मे के डाउनिंग स्ट्रीट ऑफिस के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘प्रधानमंत्री ने बुधवार की शाम विलियमसन को सरकार से बाहर होने के लिए कह दिया, क्योंकि वह विश्वास और रक्षा मंत्री के रूप में देश की सेवा करने की अपनी योग्यता खो चुके थे।’उन्होंने विलियमसन को लिखे एक पत्र में कहा कि जांच में सामने आए तथ्यों के मुताबिक आपने 23 अप्रैल को हुई राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक के निर्णय का अनाधिकृत तरीके से सार्वजनिक किया।’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com