दुनिया में कभी जिसकी बादशाहत थी, आज उस देश के निवासी अस्थाई तौर पर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए जूझ रहे हैं। दरअसल, इंग्लैंड में साइबर अटैक की वजह से तमाम अस्पतालों की सेवाएं बाधित हो गई हैं और लोगों को इलाज तक नहीं मिल पा रहा है। साइबर अटैक के कारण कम्प्यूटर लॉक हो गए हैं।

अमेरिका की नैशनल सिक्यॉरिटी एजेंसी जिस तकनीक का इस्तेमाल करती थी वह लीक हो गई। हैकर्स ने इसी तकनीक के माध्यम से इतने बड़े स्तर पर साइबर हमला किया है। साइबर अटैक का प्रभाव ब्रिटेन के साथ-साथ स्पेन, पुर्तगाल और रूस जैसे देशों में भी हुआ है। माना जा रहा है कि 90 से ज्यादा देश हैकर्स के इस सबसे बड़े हमले में फंस चुके हैं।
स्वास्थ्य सेवाओं पर साइबर अटैक के चलते लोगों को बेहद जरुरी स्थिति में ही अस्पतालों का रुख करने के लिए कहा जा रहा है। दरअसल, डॉक्टर अभी सिर्फ आपातकालीन सेवाएं ही दे पा रहे हैं। इसकी वजह वो साइबर अटैक है, जिसकी वजह से उनके कंप्यूटर सिस्टम ठप पड़ गए हैं और लोगों की मेडिकल हिस्ट्री के बारे में जानकारी नहीं मिल पा रही है।
एक स्वास्थ्य सेवा प्रदाता संगठन ने ट्विटर पर जानकारी दी है कि संदिग्ध साइबर अटैक की वजह से नेशनल हेल्थ सर्विस सिस्टम को बंद किया जा चुका है,ताकि इस हैकिंग से निपटा सके सके।
एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट पर खबर दी गई है कि अस्पताल के कंप्यूटर शुरू तो हो रहे हैं, पर एक प्रोसेस के बाद स्क्रीन पर मैसेज आने की वजह से आगे नहीं बढ़ पा रहे। उनसे सिस्टम ऑन करने के नाम पर धन की मांग की जा रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
