स्पोर्टिग लिस्बन क्लब ब्राजीलियाई क्लब फ्लूमिनेंसे के किशोर खिलाड़ी वेंडल के साथ करार के लिए चर्चा कर रहा है। खिलाड़ी के एजेंट के अनुसार, स्पोर्टिग क्लब ने 1.12 करोड़ डॉलर का प्रस्ताव रखा है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ‘लांस’ समाचार पत्र से मिली जानकारी में यह सामने आया है कि फ्लूमिनेंसे क्लब स्पोर्टिग के इस प्रस्ताव को स्वीकार कर सकता है। हालांकि, ब्राजीलियाई क्लब ने इससे पहले दिए गए 56.4 लाख डॉलर के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था।
वेंडल के एजेंट कार्लोस हेनरिके ने एक बयान में कहा कि वेंडल के लिए प्रस्ताव आया है और इस बारे में चर्चा जारी है। हेनरीके ने कहा, “दोनों पक्ष सारी चीजें विस्तार से देख रहे हैं और हम अंतिम निर्णय का इंतजार कर रहे हैं।” फ्लूमिनेंसे के लिए वेंडल ने 17 मैच खेले हैं। वह 2015 में टाइगर्स डू ब्रासील से इस क्लब में शामिल हुए थे।