ब्राज़िल में अब तक 30 लाख से ज्यादा मरीज हुए ठीक, 1.2 लाख लोगों की मृत्यु

ब्राजील में अब तक कोरोना संक्रमण के 30 लाख से ज्यादा मरीज ठीक हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी नए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक 30,06,812 मरीज कोरोना संक्रमण को मात देने में कामयाब हुए हैं जबकि 1,20,000 लोगों की अब तक मृत्यु हो चुकी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि ब्राजील में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 38,46,153 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 41,350 नए मामले पिछले 24 घंटों में दर्ज किए गए हैं। इसी अवधि में, 758 लोगों की मौत की भी पुष्टि की गई है। इसके साथ ही देश में मौतों का आंकड़ा 1,20,262 तक पहुंच गया है।

इससे पहले, शुक्रवार को ब्राजील में COVID-19 के 43,412 नए मामलों की पुष्टि की गई थी और 855 लोगों की मृत्यु हो गई थी। एक हफ्ते पहले, ब्राजील में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा लगभग 1,14,000 था और ठीक होने वालों की संख्या 20 लाख 70 हजार से अधिक थी।

संयुक्त राज्य अमेरिका और ब्राजील कोरोनो वायरस मामलों की कुल संख्या और मृत्यु दर के मामले में शीर्ष दो देश हैं। गौरतलब है कि दुनियाभर में अब तक कोरोना के संक्रमण से 2 करोड़ 49 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, मरने वालों की संख्या 8 लाख 42 हजार तक पहुंच गई है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के ताजा आंकड़ों में इसकी जानकारी दी गई है।

रविवार की सुबह तक, विश्व में कुल मामलों की संख्या 2,49,96,456 हो चुकी है और मौतों का आंकड़ा 8,42,499 हो गया है। दुनिया में सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला देश अमेरिका है। यहां पर अब तक 59,61,094 मामले दर्ज किए गए हैं वहीं, मौतों का आंकड़ा 1,82,761 तक पहुंच गया है। वहीं, दूसरे नंबर पर संक्रमित देश ब्राजील है जबकि तीसरे नंबर पर भारत है जहां अभी तक 3,542,733 मामले दर्ज किए जा चुके हैं और मरने वालों की संख्या 63,498 हो गई है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com