आईपीएल शुरू होने में अब एक माह से भी कम का समय बचा है। चेन्नई सुपरकिंग्स ही एकमात्र टीम है, जो अपने कप्तान के साथ 14वें सीजन की तैयारियां भी शुरू कर चुकी है। बीते साल के झटके को झेलने वाले फैंस उम्मीद लगाए बैठे थे कि इस बार यैलो आर्मी खिताब पर कब्जा जमाकर रहेगी। इस बीच महेंद्र सिंह धोनी की एक ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है, जिसने हर किसी को हैरत में डाल दिया है।
हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान का नेट्स पर बल्लेबाजी करता एक वीडियो भी सामने आया था, लेकिन हालिया वायरल फोटो में माही बौद्ध भिक्षु जैसे दिख रहे हैं।
ऐसे सवाल उठ रहे हैं कि क्या आईपीएल 2021 से पहले धोनी ने सांसारिक मोह-माया से संन्यास ले लिया है। स्टार स्पोर्ट्स के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से शेयर की गई फोटो में सिर मुंडवाए धोनी बौद्ध भिक्षुओं की पोशाक में किसी जंगल में बैठे दिख रहे हैं।
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि क्या धोनी ने सच में सिर मुंडवाया है, लेकिन इतना तय है कि फोटो किसी विज्ञापन शूट की ही होगी। याद हो कि कोरोना महामारी के बीच पहली बार देश में आईपीएल का आयोजन होने जा रहा है।
उद्घाटन मुकाबला 9 अप्रैल को गत विजेता मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरके बीच चेन्नई में खेला जाएगा। जबकि सीएसके अगले दिन यानी 10 अपैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी।