गणित एक ऐसा सब्जेक्ट है जो कुछ बच्चों का बेहद पसंदीदा सब्जेक्ट होता है लेकिन बहुत ज्यादा बच्चे इस सब्जेक्ट से दूर भागते है. कई लोग ऐसे भी होते है जो इस सब्जेक्ट में महारथ हासिल कर लेते है तो कुछ लोग ऐसे भी होते है जो इस सब्जेक्ट को छूना भी नहीं चाहते है. लेकिन हाल ही में ये खबर आई है कि, 9वीं और 10वीं कक्षा के सेलेबस में से एलिमेंटरी गणित विषय को हटा दिया गया है.
जी हां उत्तर प्रदेश बोर्ड ने इस बात का फैसला करते हुए कहा कि, अगले साल नए पाठ्यक्रम में 9वीं और 10वीं कक्षा के सेलेबस में अब एलिमेंटरी गणित नहीं होगा. बताया जा रहा है कि, सेलेबस में बदलाव अगले साल यानी अप्रैल 2018 में लागू होगा. वहीं जिन छात्रों ने 2017-18 सत्र में एलिमेंटरी गणित विषय को चुना है वे छात्र 2019 की बोर्ड परीक्षाओं के दौरान एलिमेंटरी गणित के लिए परीक्षा देने की अनुमति दी जाएगी.
जिसके बाद साल 2020 के बाद से एलिमेंटरी गणित के लिए कोई बोर्ड परीक्षा नहीं होगी. गौरतलब है कि, पहले छात्रों को गणित, एलिमेंटरी गणित और होम साइंस (केवल लड़कियों के लिए) में से एक विषय को चुनना होता था. लेकिन अब लड़कियां भी गणित और होम साइंस के बीच चयन कर सकती है. ख़ास बात यह है कि, इस बड़े बदलाव में छात्रों को काफी राहत मिली होगी.