वाराणसी में बने कंट्रोल रूम से कई जिलों में हो रही परीक्षा की निगरानी की जा रही है। निगरानी में जौनपुर, भदोही और अंबेडकर नगर जिले के स्ट्रांग रूम में लापरवाही मिलने पर तीनों जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षकों को नोटिस दिया गया है।
माध्यमिक शिक्षा परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी में बने कंट्रोल रूम से की जा रही निगरानी में तीन जिलों में स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में लापरवाही मिली है। इस पर उन जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षकों को नोटिस देकर जवाब मांगा गया।
जौनपुर में स्ट्रांग रूम की सुरक्षा गार्ड तैनात नहीं मिले हैं। जबकि भदोही और अंबेडकर नगर जिले के स्ट्रांग रूम कंट्रोल रूम में दिखाई नहीं दे रहे हैं। क्षेत्रीय कार्यालय के अपर सचिव विनोद कुमार राय ने बताया कि इन जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षकों को नोटिस भेजकर जांच करने का निर्देश दिया गया है।