बॉलीवुड इंडस्ट्री में जब से ड्रग एंगल सामने आया है तबसे हड़कंप मच गया है. हर कोई इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है और इसे अलग-अलग तरह से देख रहा है. जैसे-जैसे मामला आगे बढ़ रहा है कई सारे सेलेब्स ऐसे हैं जो एनसीबी की रडार पर हैं.

वहीं कई सेलेब्स ऐसे हैं जो एनसीबी की इस पहल का समर्थन कर रहे हैं और वे जल्द से जल्द ये चाहते हैं कि बॉलीवुड इंडस्ट्री से ड्रग्स का सफाया हो जाए. रवीना टंडन भी लगातार इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दे रही हैं. अब उन्होंने इस मामले में बॉलीवुड स्टार्स को सॉफ्ट टारगेट बताया है.
उन्होंने लिखा- ड्रग्स को लेकर कोई भी सप्लाई लोकल एथॉरिटीज के आशिर्वाद के बिना नहीं हो सकती है. कई सारी बड़ी मछलियां इस मामले में ऐसी हैं जो बिना किसी सवाल के साफ निकल जा रही हैं. अगर कोई पत्रकार इन सप्लायर्स तक पहुंचे स्टिंग करने के लिए तो उन्हें ऐसा नहीं करने दिया जाएगा. सेलिब्रिटीज सिर्फ सॉफ्ट टारगेट हैं.
इससे पहले रवीना ने एक ट्वीट में प्रशासन का घेराव करते हुए लिखा था कि प्रशासन ने अपनी आंखें बंद कर ली है इसलिए उन्हें सच्चाई नजर नहीं आ रही है. प्रशासन की ढिलाई का ही नतीजा है जो युवा इस तरह के दलदल में फंस रहे हैं. इसे जड़ से खत्म करने की जरूरत है. सिर्फ यहीं तक नहीं रुकना है इसे पूरे देश से मिटाने की जरूरत है.
बता दें कि बॉलीवुड ड्रग मामले में बड़े सेलेब्स की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. इसमें दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह समेत बॉलीवुड के कुछ और स्टार्स के नाम सामने आ रहे हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal