बॉलीवुड महाराष्ट्र बाढ़ में मदद के लिए आया आगे, जानिए किसने कितनी की मदद…

महाराष्ट्र में आई बाढ़ से हुए नुकसान की भरपाई के लिए अब सेलेब्स आगे आ रहे हैं। जहां आमिर खान ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 25 लाख रुपये तो सिंगर लता मंगेश्कर ने 11 लाख रुपये दान किए हैं। आमिर खान और लता मंगेश्कर की मदद पर प्रदेश के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इसके लिए आभार व्यक्त किया है। फडणवीस ने ट्वीट करके आमिर खान और लता मंगेशकर को शुक्रिया कहा।

उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘मुख्यमंत्री राहत कोष में महाराष्ट्र में आई बाढ़ से निपटने के लिए 25,00,000 रुपये का योगदान देने के लिए आमिर खान का आभार।’ वहीं फडणवीस ने गायिका लता मंगेशकर को लेकर कहा, ‘हम महाराष्ट्र बाढ़ के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में लता दीदी की ओरे से 11,00,000 रुपये का योगदान देने के लिए आभार प्रकट करते हैं।’

इससे पहले एक्टर अमिताभ बच्चन ने सीएम राहत कोष में 51 लाख रुपए दान किए। अमिताभ की ओर से मदद देने के बाद फडणवीस ने ट्वीट में लिखा- ‘बाढ़ पीढ़ितों की मदद के लिए आगे आने के लिए और सीएम रिलीफ फण्ड में 51 लाख रुपए देने के लिए…. शुक्रिया अमिताभ बच्चन जी। आपका ये कदम कोल्हापुर, सांगली और सतारा जैसे बाढ़ प्रभावित जिलों के लिए हमारे पुनर्वास प्रयासों में मदद करने और योगदान करने के लिए बहुत लोगों को प्रेरित करेगा।’

अमिताभ से पहले रितेश देशमुख और उनकी पत्नी जेनेलिया पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए थे। उन्होंने सीएम राहत कोष में 25 लाख रुपए दान दिए थे। ऐसे ही कई हस्तियों ने बाढ़ पीड़ितों के लिए पैसे दान किए हैं। महाराष्ट्र में बाढ़ से करीब 4 लाख लोग प्रभावित हुए हैं और कई लोगों की इसमें मौत भी हो गई है।

हाल ही में एक्टर अक्षय कुमार ने असम में आई बाढ़ में राहत कार्य के लिए दो करोड़ रुपये दान दिए थे। उस वक्त उन्होंने असम के चीफ मिनिस्टर रिलीफ फंड और काजीरंगा नेशनल पार्क को 1-1 करोड़ रुपये दान में देने की घोषणा की थी। जब अक्षय कुमार से इस दान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि भगवान ने उन्हें काफी पैसा दिया है… और उन्हें पैसे कहां लेकर जाने हैं। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com