बॉलीवुड के मशहूर कलाकारों में से एक पंकज बेरी ने बताया की कैसे एक एक्सीडेंट की वजह से इस एक्टर के हाथों निकल गई थीं कई फिल्में…

पंकज बेरी टीवी और बॉलीवुड के मशहूर कलाकारों में से एक हैं। उन्होंने कई टीवी सीरियल्स और फिल्मों में अभिनय कर दर्शकों के दिलों को जीता है। पंकज बेरी बॉलीवुड के कई बड़े कलाकारों के साथ काम कर चुके हैं। इन सबके बीच उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपने संघर्ष के दिनों को याद किया है और बताया है कि उन्होंने कैसे मनोरंजन की दुनिया में अपनी जगह बनाई।

पंकज बेरी ने अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स नाउ से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने अपने करियर और निजी जिंदगी को लेकर खास खुलासे भी किए हैं। पंकज बेरी ने बताया कि एक एक्सीडेंट के बाद उनके हाथों से कई फिल्में चली गई थीं। जिसके चलते उन्हें अपनी जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव के गुजरना पड़ा था। पंकज बेरी ने कहा, ‘मेरे करियर का सफर काफी मजेदार रहा है। मेरी जिंदगी में कई तरह के उतार-चढ़ाव में आए।’

विस्तार से बात करते हुए पंकज बेरी ने कहा, ‘जैसे कि सभी जानते हैं कि साल 1992 में फिल्म सैनिक की शूटिंग के दौरान मेरा बड़ा एक्सीडेंट हो गया था। चूंकि उस समय में काफी फिल्में कर रहा था, वो नुकसान हुआ था मेरा, बहुत फिल्में हाथ से चली गईं। उतार-चढ़ाव चलते रहे, लेकिन मैं उसमें से निकल गया और अब मैं यहां हूं। मैं इस सफर का आनंद ले रहा हूं और मुझे काम करते हुए बहुत मजा आता है क्योंकि मैं एक काम करने वाला व्यक्ति हूं।’

पंकज बेरी ने यह भी बताया है कि फिल्मों में उनका सफर कैसे शुरू हुआ। दरअसल फिल्म इंडस्ट्री के एक मशहूर शख्स अपनी द्विभाषी फिल्म के लिए एक अभिनेता की तलाश कर रहे थे और लोगों ने पंकज बेरी का नाम सुझाया। इस पर पंकज बेरी ने कहा, ‘फिर मुझे फिल्में मिलीं, वे भी बनीं, लेकिन यह दुर्भाग्य की बात है कि फिल्में रिलीज नहीं हो सकीं। हालांकि, मेरी यात्रा शुरू हुई और फिर मैंने मुंबई में संघर्ष करना शुरू कर दिया। लेकिन संघर्ष करते हुए भी, जो उतर चड्व देखने पड़ते हैं, जब आप संघर्ष करते हैं तो वो चीजें झलनी पड़ती हैं, लेकिन मेरे साथ अच्छी बात यह रही कि मुझे काम मिलता रहा।’

आपको बता दें कि पंकज बेरी ने अपने करियर की शुरुआत साल 1987 में छोटे पर्दे से की थी। उन्हें पहली बार दूरदर्शन के टीवी शो गुल गुलशन गुलफाम में देखा गया था। वहीं उनकी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म कॉलेज गर्ल थी, जोकि साल 1990 में आई थी। इसके बाद पंकज बेरी ने छोटे और बड़े पर्दे पर अपनी अमिट छाप छोड़ी है।  

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com