बॉलीवुड और टीवी जगत में इस साल भी मौतों का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। पिछले दिनों श्रीदेवी और अभी कुछ दिन पहले ही मशहूर टीवी और बॉलीवुड कलाकार डॉ. हाथी यानि कवि कुमार आज़ाद के मौत के सदमे से अभी बॉलीवुड उबरा भी नही था कि इस बड़े असिस्टेंट डायरेक्टर और स्क्रिप्ट राइटर की मौत की वजह से बॉलीवुड में एक बार फिर से मातम छा गया है। आपको बता दें कि बॉलीवुड के एक जाने माने असिस्टेंट डायरेक्टर और स्क्रिप्ट राइटर ने एक बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर ली है। जिसके मौत के बाद बॉलीवुड में एक बार फिर शोक की लहर छा गयी है। तो चलिए जानते है कि ये मशहूर असिस्टेंट डायरेक्टर कौन है
एक बिल्डिंग से कूदकर की आत्महत्या
लम्बे समय से डिप्रेशन में थे रविशंकर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रविशंकर के भाई ने बताया कि वह लंबे समय से काम ना मिलने के कारण डिप्रेशन में थे। माना जा रहा है कि इसी वजह से उन्होंने आत्महत्या कर ली।
पिछले एक साल से नही था कोई काम
मातम बताया जा रहा है कि पिछले एक साल से रविशंकर के पास कोई काम नहीं था। उनके पास ना जरूरत पूरी करने के लिए रुपए थे और ना ही घर का किराया देने के लिए।
नही मिला कोई सुसाइड नोट
फिलहाल रविशंकर के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है जिससे आत्महत्या की पुष्टि हो सके। हालाँकि पुलिस इस मामले से जुड़े हर पहलू से जांच कर रही हैं।