बॉलीवुड अभिनेत्री कल्कि कोचलिन काफी समय से अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में थीं. शुक्रवार रात कल्कि के घर नन्ही परी आई है.
जी हां कल्कि ने बेटी को जन्म दिया है. फैंस अब उन्हें खूब बधाईयां दे रहे हैं. इसके साथ ही सभी को अब कल्कि की बेटी के नाम और पहली तस्वीर का काफी बेसब्री से इंतजार हो रहा है.
कल्कि ने पूरे नौ महीने अपने प्रेग्नेंसी और बेबी बंप को काफी इंजॉय किया. Instagram)
ऐसे में उन्होंने काफी सारे फोटोशूट कराए जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की. (Photo Credit:
बता दें कि कल्कि शादी से पहले ही अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ फैमिली प्लानिंग को लेकर काफी सुर्खियों में हैं.
कल्कि के ब्वॉयफ्रेंड Guy Hershberg प्रोफेशनल पियानिस्ट हैं
प्रेग्नेंसी में कल्कि ने ज्यादातर वक्त म्यूजिक सुनने और घूमने में स्पेंड किया है
कल्कि ने ये भी पहले ही तय कर लिया है कि वह अपने पहले बच्चे को वॉटर बर्थ के जरिए जन्म देंगी
इससे पहले कल्कि ने साल 2011 में फिल्म मेकर अनिराग कश्यप के शादी की थी हालांकि 2015 में दोनों ने एक दूसरे से तलाक ले लिया था.