बॉलीवुड की इस महान अभिनेत्री की हो गयी अचानक से मौत, पूरे फिल्म इंडस्ट्री में फैला सन्नाटा…

जिंदगी में कब किसके साथ क्या हो जाये कोई है जनता है। दुनिया में किसी चीज़ का कोई ठिकाना भले ही ना हो लेकिन एक चीज तो तय है की जो इस दुनिया में आया है उसको एक दिन जाना ही है। अभी अभी मिली ख़बरों के अनुसार बॉलीवुड की एक मशहूर अभिनेत्री की मृत्यु होगयी है जिसके बाद पूरा का पूरा बॉलीवुड गम में डूब गया है। आईये आपको बताते हैं की कौन है ये अभिनेत्री जिसने अचानक से दुनिया छोड़ दिया और लाखों लोगों के आँखों में आंसू दे गयी।

2017 के बाद 2018 में किसी चर्चित हस्ती की होने वाली पहली मौत है ये

बात अगर बीते साला की करें तो बॉलीवुड ने बहुत से महान हस्तियों को खोया है जिसमे सबसे बड़ा नाम शशि कपूर जी का था। ऐसी ही एक एक्ट्रेस का आज अचनाक देहांत होगया। आपको बतादें की जिस एक्ट्रेस का आज देहांत हुआ है वो और कोई नहीं बल्कि संजय भंसाली द्वारा निर्देशित मशहूर फिल्म “देवदास ” में शाहरुख़ खान की दादी का रोल अदा करने वाली अभिनेत्री अबा मुखर्जी हैं। आज 88 साला की उम्र में इस महान अभिनेत्री ने मुंबई स्थित अपने आवास पर अपनी जिंदगी की आखिरी सांस ली। इनके मौत की खबर सुनते ही बॉलीवुड समेत पूरे देश में मातम छा चूका है। बता दें की हिंदी फिल्मों मै इनका सफर काफी पुराना है, इन्होनें 1967 में अपनी पहली हिंदी फिल्म की थी। इसके बाद अवा बहुत से ऐड फिल्मों और सीरियल में भी नजर आ चुकी हैं।

डिटेक्टिव नानी में अहम् किरदार के तौर पर नजर आयी थी

किसी के भी लगे करंट, तो कर ले ये छोटा सा उपाय बच जाएगी मरीज़ की जान…

आपको बता दें की अवा मुखर्जी अभी कुछ सालों पहले आयी रेखा अभिनीत फिल्म डिटेक्टिव नानी में भी अहम् किरदार के रूप में नजर आयी थी। इस फिल्म में इन्होनें शरवन की नानी का रोले अदा किया था। इन्हें किसी भी तरह की पहचान की जरुरत नहीं थी क्यूंकि ये टीवी और फिल्मों का एक जाना पहचना चेहरा है जिसे लोग शायद ही कभी भूल पाएंगे। देवदास में शाहरुख़ की दादी का किरदार निभाने के बाद इन्हें और भी ख्याति प्राप्त हुई थी और लोगों ने इनके अभिनय की काफी सराहना भी की थी। इसके अलावा अवा मुखर्जी फिल्म स्पिन और राम गोपाल वर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म “डरना जरूरी है” 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com