उत्तर प्रदेश का शहर वाराणसी लोगों को काफी आकर्षित करता है. वाराणसी धर्म, अध्यात्म, कला संस्कृति और खान-पान के लिए फेमस है. इसके अलावा फिल्मों के लिए भी वाराणसी सेंटर ऑफ अट्रेक्शन रहा है. कई शानदार फिल्मों की शूटिंग यहां पर हुई है. अंग्रेजी में कहते हैं, मसान, मोहल्ला अस्सी, मुक्तिभवन, सुपर 30, ब्रह्मास्त्र जैसी कई फिल्में इस लिस्ट में हैं.
इतना ही नहीं हॉलीवुड के सुपरस्टार ब्रैड पिट भी अपनी फिल्म द क्यूरियस केस ऑफ बेंजामिन बटन की शूटिंग के लिए वाराणसी आए थे. हालांकि, इन दिनों सभी की नजरें राम जन्म भूमि अयोध्या पर टिकी हुई हैं. अयोध्या लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही है. स्टार्स की चहलकदमी भी देखने को मिल रही है. कई स्टार्स विजिट के लिए अयोध्या जा चुके हैं.
सोनू निगम, गुरमीत चौधरी, देबीना बनर्जी जैसे स्टार्स अयोध्या जा चुके हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री वाराणसी के बाद अब अयोध्या में फिल्म शूटिंग के लिए काफी दिलचस्पी दिखा रही है. डायेरक्टर प्रकाश झा की वेब सीरीज आश्रम की शूटिंग भी अयोध्या में हुई थी. अयोध्या में एक महत्वपूर्ण राजनीति रैली शूट होनी थी, जिसके लिए डायरेक्टर प्रकाश झा ने 1 हजार लोगों की भीड़ को कंट्रोल किया था.
वहीं मीडिया के मुताबिक, बंगाल के सुपरस्टार प्रसनजीत चटर्जी की फिल्म गुमनामी की शूटिंग अयोध्या में हुई थी. इसके अलावा फिल्ममेकर सुधीर मिश्रा की फिल्म ‘और देवदास’ भी अयोध्या में शूट हुई.
हाल ही में एक्टर अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म राम सेतु के मुहूर्त शूट के लिए अयोध्या पहुंचें. उनके साथ एक्ट्रेस जैकलीन और नुसरत भरूचा भी साथ थे. वहां से उनकी कई फोटोज सामने आई थी. वहीं एक्ट्रेस कंगना रनौत अयोध्या के राम मंदिर मामले पर फिल्म बनाने वाली हैं. इस फिल्म का नाम अपराजिता अयोध्या होगा. संभवत: कंगना भी इस फिल्म की शूटिंग अयोध्या में ही करें. हालांकि, इसे लेकर ऑफिशियली कोई जानकारी अभी तक नहीं आई है. साथ ही ऐसी उम्मीदें भी जताई जा रही हैं कि आने वाले समय में और भी कई फिल्मों की शूटिंग अयोध्या में की जाए.