शुक्रवार रात सुशांत सिंह राजपूत मामले में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. एक्टर की मौत के दो महीने बाद पहली गिरफ्तारी की गई. रिया के भाई शोविक को एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया है.
ड्रग्स मामले में शोविक को गिरफ्तार किया गया है. एनसीबी को पुख्ता सबूत मिले हैं कि शोविक इस ड्रग इंडस्ट्री के साथ से जुड़ा हुआ था और कई बड़े पेडलर्स को जानता था. पूछताछ के दौरान उसने कई ऐसी बातें भी बताई हैं जिसकी वजह से एनसीबी को उसे गिरफ्तार करने की जरुरत लगी.
अब शोविक की गिरफ्तारी के बाद एक्टर शेखर सुमन ने रिएक्ट किया है. शेखर सुमन ने इस बड़े एक्शन पर खुशी जाहिर की है. उनकी माने तो छोटी मछली पकड़ी गई है और अब बड़ी शार्क की बारी है.
वे ट्वीट कर लिखते हैं- सफलता की ओर पहला कदम बढ़ा लिया गया है. छोटी मछलियों को पकड़ लिया गया है. अब समय आ गया है कि बड़ी शार्क को भी पकड़ा जाए. इस इंडस्ट्री को काफी सफाई की जरुरत
शेखर सुमन लंबे समय से दो एंबुलेंस थ्योरी का भी जिक्र कर रहे हैं. एक बार फिर उन्होंने अपनी उस थ्योरी पर जोर दिया है. वे ट्वीट कर लिखते हैं- हमें इसलिए ही ये लगता है कि 14 जून को एक नहीं दो बॉडी बाहर लाई गई थीं.
इसलिए वहां दो एंबुलेंस थीं. सुशांत तो कई बड़े राज के बारे में जानता था. वो सबकुछ बताने वाला था लेकिन उससे पहले ही उसे मार दिया गया.
अब शेखर सुमन की इस थ्योरी में कितना दम है, ये तो जांच का विषय है, लेकिन इस मामले में शेखर की शुरुआत से ही सक्रियता रही है. उन्होंने लगातार सोशल मीडिया पर सुशांत के न्याय के लिए मुहिम चलाई है. उन्होंने मुंबई से पटना तक का सफर भी इसलिए तय किया था जिससे इस मामले में सीबीआई जांच हो सके.