सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का ताजा शो ‘बेहद 2’ अपने प्रीमियर से ही काफी चर्चाएं बटोर रहा है। इसके पिछले सीजन की तरह ही इस शो के ताजा सीजन को भी दर्शकों का जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। बेहद 2 अपने भव्य सेट्स और किरदारों के शानदार प्रस्तुतीकरण के चलते चर्चा का विषय बन गया है। साथ ही, शो के दूसरे सीजन में माया का लुक दर्शकों के लिए स्टाइल स्टेटमेंट बन गया है।

शो में आगे रूद्र माया के माया-जाल में फस जाएगा और माया से भाग कर शादी करेगा। बेहद 2 की नायिका जेनिफर विंगेट, जो माया का किरदार निभा रही हैं उन्होंने इस सीन के लिए 68,000 रुपये का दुपट्टा पहना।
सूत्रों के मुताबिक, “माया को बेहद 2 के पूरे सीजन में काले कपड़ो में देखा जाएगा क्योंकि वो एम. जे. से बदला लेने आई हैं। लेकिन जब वो रूद्र से शादी कर रही हैं तो उनके कपड़ो में कुछ लाल होना जरूरी था। इसलिए उनका दुपट्टा लाल रखा गया। यह दुपट्टा विशेष रूप से सिर्फ और सिर्फ माया के लिए बनवाया गया है। इस दुपट्टे में चांदी के धागों से कारीगरी की गई है। इस ब्राइडल दुपट्टे को बनाने के लिए 48 घंटो की और 3 कारीगरों की मेहनत लगी है।
गौरतलब है कि बेहद 2 सोनी टेलीविजन के शो बेहद का सीक्वल है। बेहद के पहले सीजन में अभिनेत्री जेनिफर विंगेट के साथ ही अभिनेता कुशल टंडन और अभिनेत्री अनेरी वजनी नजर आई थीं। बेहद के इस सीजन में मुख्य भूमिका में जेनिफर एक बार पिर दिखाई दे रही हैं। वहीं जेनिफर के साथ इस बार अभिनेता शिविन नारंग और आशीष चौधरी भी नजर आ रहे हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal