‘पोस्टर ब्वॉयज’ से बॉलीवुड में कम बैक करने के बाद अब बॉबी देओल के पास फिल्मों की भरमार है। सलमान खान और अक्षय कुमार जैसे बड़े स्टार्स के साथ बॉबी फिल्म करते नजर आएंगे। बॉबी के पास ‘रेस’, ‘हाउसफुल 4’ और ‘यमला-पगला-दीवाना’ की शूटिंग कर रहे हैं।
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बॉबी देओल ने बताया कि वह लंबे समय तक बॉलीवुड से दूर रहे और वो अपने काम को बहुत मिस करते थे। बॉबी ने अपनी फिल्म ‘करीब’ को लेकर एक किस्सा भी सुनाया। जिसमें उन्होंने बताया कि फिल्म के डायरेक्टर ने एक्ट्रेस के हाथ पर काट लिया था।
यह किस्सा फिल्म ‘करीब’ का है। इस फिल्म में बॉबी ने एक्ट्रेस नेहा के साथ काम किया था। बॉबी की ये तीसरी फिल्म थी। बॉबी ने बताया, ‘नेहा इंडस्ट्री में एक दम नई थीं। इसके चलते वह काफी नर्वस भी थीं। शूटिंग के दौरान एक सीन में नेहा को पहाड़ से नीचे की तरफ आना था और अपना बायां हाथ मुझे देना था।’
‘इसके बावजूद नेहा ने फिर वही गलती दोहराई। जब नेहा 20 टेक के बाद भी ठीक से टेक नहीं दे पाईं तो विनोद ने अपना आपा खो दिया। इसके बाद पता है क्या हुआ, डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा ने नेहा के दाएं हाथ पर खुद काट दिया।’
‘इसके बाद सब हैरान रह गए और नेहा कांपने लगीं। लेकिन जब अगला टेक हुआ तो नेहा ने फिर से अपना सीधा हाथ ही मुझे दिया।’ बता दें कि नेहा अब बॉलीवुड एक्टर मनोज वाजपेयी की पत्नी हैं। वहीं बॉबी ‘रेस 3’ की शूटिंग करने के बाद ‘हाउसफुल 4’ की शूटिंग शुरू करेंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal