कंगना की फिल्म ‘पंगा’ का पहले दिन का कलेक्शन करीब 2 से 2.50 करोड़ है। ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ के मुकाबले इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत थोड़ी धीमी है।
कंगना की इस फिल्म का कलेक्शन उनकी आखिरी रिलीज फिल्म ‘जजमेंटल है क्या’ से भी कम है। इसका पहले दिन का कलेक्शन चार करोड़ था। इस फिल्म में कंगना के अलावा ऋचा चड्ढा, मेघा बर्मन, स्मिता तांबे, नीना गुप्ता, जस्सी गिल हैं।
इस फिल्म का निर्देशन अश्विनी अय्यर तिवारी ने किया है। इस फिल्म को ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ की तुलना में कम स्क्रीन्स मिले हैं। भारत में ‘पंगा’ को 1450 और ओवरसीज में 450 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है।
वहीं फिल्म का बजट 25 करोड़ बताया जा रहा है। हालांकि वीकेंड पर फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बनाने का अच्छा मौका है। कंगना की ‘पंगा’ कबड्डी पर आधारित है। इस फिल्म में एक ऐसी महिला की कहानी दिखाई गई है जो 32 साल की उम्र में मैदान पर वापसी करती है।