इस हफ्ते रिलीज हुई कमांडो 3 बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करती नजर आ रही है. पहले दिन साढ़े 4 करोड़ की अच्छी शुरुआत के बाद दूसरे दिन कमांडो 3 की कमाई में और भी बढ़त देखने को मिली है. वहीं दूसरी ओर देव पटेल-अनुपम खेर स्टारर होटल मुंबई को भी दूसरे दिन बेहतर रिस्पॉन्स मिला है.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने कमांडो 3 के दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन साझा किया है. विद्युत जामवाल स्टारर कमांडो 3 ने पहले दिन शुक्रवार को 4.74 करोड़ और दूसरे दिन शनिवार को 5.64 करोड़ की कमाई की है. दोनों दिन के कलेक्शन को मिलाकर फिल्म ने दो दिन में 10.38 करोड़ का कारोबार कर लिया है.
आदित्य दत्त के निर्देशन में बनीं इस एक्शन ड्रामा को क्रिटिक्स और पब्लिक ने अच्छा रिस्पॉन्स दिया है. इसमें अदा शर्मा, अंगिरा धर और गुलशन भी अहम रोल में नजर आ रहे हैं. बता दें फिल्म रिलीज के साथ ही अपने इंट्रोडक्टरी सीन को लेकर कंट्रोवर्सी में आ चुकी है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal