आयुष्मान खुराना, यामी गौतम और भूमि पेडनेकर की मुख्य भूमिकाओं वाली बाला 2019 की सबसे सफल फ़िल्मों में शुमार हो चुकी है। बॉक्स ऑफ़िस पर बाला 108 करोड़ से अधिक नेट कलेक्शन कर चुकी है। आयुष्मान 2019 के उन एक्टर्स में शामिल हो चुके हैं, जिनकी इस साल एक से ज़्यादा फ़िल्में आयीं और सभी हिट रहीं।

तीसरे हफ़्ते में चल रही बाला ने मंगलवार को 1.15 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था। इसके साथ 19 दिनों में फ़िल्म 108.07 करोड़ जमा कर चुकी है।
तीसरे हफ़्ते में बाला ने शुक्रवार को 1.35 करोड़, शनिवार को 2.50 करोड़ और रविवार को 3.22 करोड़ जमा किये थे। इसके बाद सोमवार को फ़िल्म 1.05 बटोरने में कामयाब रही थी।
ख़ास बात यह है कि बाला के प्रतिदिन कलेक्शन अभी तक एक करोड़ से नीचे नहीं गये हैं, जिससे अभी भी रेस में बने रहने की सम्भावना है। इस दौरान मरजावां और पागलपंती जैसी फ़िल्में रिलीज़ हुईं, मगर बाला अपनी रफ़्तार से चलती रही।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal