बॉक्सिंग डे टेस्ट : MCG में फैंस को मिली बड़ी छूट, दर्शकों की संख्या होगी 30000

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे क्रिकेट टेस्ट के लिए दर्शकों की संख्या प्रतिदिन 30,000 भी हो सकती है. विक्टोरिया सरकार ने गुरुवार को दर्शकों की संख्या पर लगी पाबंदी में कुछ रियायत दी.

कोरोना महामारी के बीच भारत-ऑस्ट्रेलिया सीमित ओवरों की सीरीज के जरिए मैदान पर दर्शक लौटे. बॉक्सिंग डे टेस्ट 26 से 30 नवंबर के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर खेला जाता है. पहले इसमें प्रतिदिन 25 प्रतिशत यानी 25,000 दर्शकों के प्रवेश की अनुमति थी. अब दर्शकों की संख्या बढ़ाकर 30,000 कर दी गई है.

पिछले 40 दिनों में प्रांत में कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला नहीं आया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने ट्वीट किया, ‘हमें खुशी है कि इतने सारे दर्शकों का एमसीजी पर स्वागत करेंगे. खासकर तब, जब विक्टोरिया के लिए यह साल काफी चुनौतीपूर्ण रहा.’ 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज 17 दिसंबर को एडिलेड में दिन-रात के टेस्ट से शुरू होगी.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com