अपने टेस्ट इतिहास के न्यूनतम 36 रन पर सिमटने के बाद भले ही भारतीय टीम हार के गम में डूबी हो, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी अगली चाल चल दी है। 26 दिसंबर से बॉक्सिंग डे-टेस्ट मैच खेला जाना है, इससे पहले डेविड वार्नर और सीन एबॉट मेलबर्न पहुंच चुके हैं।

धाकड़ सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ग्रोइन तो पेसर सीन एबॉट पिंडली की चोट से परेशान थे। दोनों को ऑस्ट्रेलिया की 17 सदस्यीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया था, लेकिन सिडनी में रिहैबिलिटेशन करवाने के कारण एडिलेड नहीं गए थे।
‘सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड’ की रिपोर्ट के अनुसार हालांकि दोनों ही सिडनी में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी के कारण मेलबर्न के लिए रवाना हुए। मामलों के बढ़ने से न्यू साउथ वेल्स सरकार पाबदियां बढ़ा देगी और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया हालात को देखते हुए कोई जोखिम नहीं लेना चाहता।
रिपोर्ट के अनुसार, ‘बढ़ते मामलों को देखते हुए विक्टोरिया सिडनी से आने वाले लोगों के लिए सीमाएं बंद कर सकता है, शनिवार को ही फैसला किया गया कि दोनों मेलबर्न के लिए रवाना होंगे और वहां टेस्ट श्रृंखला के बबल से जुड़ने से पहले पृथकवास शुरू कर देंगे।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal