समाज 14 अगस्त को सिंधु स्मृति दिवस के दिवस के रूप में मनाता है। बैरागढ़ में इस अवसर पर झूलेलाल चालीहा मंदिर समिति ने आज महाआरती का आयोजन किया है। मंदिर समिति के मुख्य संरक्षक साबू रीझवानी ने बताया कि चालीहा महोत्सव मध्यप्रदेश सिंधी साहित्य अकादमी के सहयोग से मनाया जा रहा है। न्यू बी-10 झूलेलाल चालीहा साहब मंदिर के प्रांगण में 14 अगस्त को सांय 7.30 बजे सिंधु स्मृति दिवस मनाया जाएगा। 75वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्वसंध्या पर होने वाले इस आयोजन में देश को आजादी मिलने के पलों को याद करते हुए देशभक्ति का संकल्प लिया जाएगा, ताकि युवा पीढी को बटवारे के दर्द की जानकारी मिले और देश की प्रगति में अपने कर्तव्यों का पालन कर सके। इस गरिमामय आयोजन के मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश महासचिव भगवानदास सबनानी रहेंगे। सुंदर व आकर्षक आरती सजाने वाले को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के साथ प्रोत्साहन पुरस्कार भी दिए जाएंगे।
भगवान झूलेलाल के फोटो सजाएंगे बच्चे
मंदिर समिति ने विद्यार्थियों के बीच भगवान झूलेलाल के फोटो सजाने की प्रतियोगिता आयोजित की है। सुंदर फोटो बनाने वालों की भी तीन पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। मंदिर समिति के अध्यक्ष चन्द्रभान रीझवानी, चुन्नीलाल बेलानी, महिला विंग की अध्यक्ष किरन वाधवानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहन मनवानी, नंद दादलानी, नारी तनवानी, गुलाब जेठानी, राजेश बेलानी, माधू चांदवानी, माधवदास पारदासानी ने भगवान झूलेलाल के श्रद्धालुओं तथा वृतधारियों को महाआरती में समय पर उपस्थित होने की अपील की है। उल्लेखनीय है कि मंदिर समिति लंबे समय से चालीहा महोत्सव मना रही है। समिति के कई सदस्यों ने 40 दिन के कठिन उपवास रखे हैं। मंदिर में प्रतिदिन आरती एवं पूजा-अर्चना की जा रही है। बड़ी संख्या में भक्त शामिल हो रहे हैं।